केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- रिकवरी के मुकाबले कोरोना से संक्रमित होने की दर काफी अधिक 

नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों और दैनिक रूप से इस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भारी अंतर देखा जा रहा है। कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की दैनिक संख्या दैनिक रूप से इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या से बेहद कम है। इससे यह पता चलता है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और बहुत तेजी से फैल रहा है।

 उन्होंने कहा कि कोरोना के दैनिक सक्रिय मामलों में खतरनाक वृद्धि हुई है जो वर्तमान में 16,79,000 है जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या में 10.2% की वृद्धि देखने को मिली है।  ​11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, वेंटिलेटर्स, श्रमशक्ति, दवाइयों और बेडों की उपलब्धता की स्थिति पर एक एक बैठक के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के नए मामलों में 7.6% की वृद्धि हुई है, जोकि जून 2020 में भारत में कोरोना के केसों में हुई वृद्धि 5.5% से 1.3 गुना ज्यादा है।

Back to top button