चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, 300 बेड का कोविड केयर सेंटर प्रारंभ

भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में बनाए गए 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। यह सेंटर आज से मरीजों के लिये शुरू कर दिया गया है।

प्रशासन एकेडमी के छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसमें 300 बिस्तरों की व्यवस्था है। मंत्री सारंग ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली साथ थे।

मंत्री सारंग ने कहा कि सरकार से टाइअप के साथ नर्मदा हेल्थ ग्रुप भी कोविड सेंटर का संचालन करेगा। उन्होंने बताया कि कम सिम्टम्स वाले पेशेंट कोविड सेंटर्स में रह सकेंगे। पूरे प्रदेश में ऐसे कोविड सेंटर्स बनाये गए हैं। कोविड सेंटर में आये मरीजों को कोविड से सम्बन्धित फ़िल्म दिखाई जाएगी। यहाँ आने वाले पेशेंट ठीक होने के बाद समाज को जागरूक भी करेंगे। कोविड सेंटर में मरीजों को कोविड वॉरियर बनाया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।

Back to top button