UPSC परीक्षा में 25% रही उम्मीदवारों की उपस्थिति

भोपाल
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) की परीक्षा आज भोपाल के पचास से ज्यादा परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। यूपीएससी परीक्षा में 15 हजार 773 परीक्षार्थी शामिल होना थे, जिसमें उम्मीदवारों की उपस्थिति करीब 25 फीसदी बताई गई है। हमेशा यूपीएससी परीक्षा में औसतर उपस्थिति चालीस फीसदी रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा में भागीदारी नहीं की है।

नगर निगम भोपाल और जिला प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सिटी बसों का संचालन किया गया। भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6, हबीबगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर -1, हलालपुर बस स्टैंड एवं आईएसबीटी बस स्टैंड कई उम्मीदवारों ने बसों में सवार होकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। बीसीएलएल कॉल सेंटर नंबर-9752399966 पर करीब 500 उम्मीदवारों ने कॉल कर बसों की जानकारी ली हे। पहला पेपर सुबह 10 से साढे 12 बजे तक पेपर चला। दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से होगा।

Back to top button