दिल्ली में हर घंटे हो रही 10 लोगों की मौत, कोरोना का कहर जारी 

नई दिल्ली
प्रतिदिन लाखों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक और डरावना आंकड़ा प्रस्तुत किया है। विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण हर घंटे 10 लोगों की मौत हो रही है। सोमवार को राजधानी में कोविड के कारण 240 लोग मारे गए, जोकि पिछले साल शुरू हुई महामारी के बाद एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं राजधानी में कोरोना की सकारात्मकता दर 26.12% हो गई है। पिछले 5 दिनों में दिल्ली में 823 लोगों की मौत हुई है। 

कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है, डॉक्टरों के साथ मीटिंग के बाद PM मोदी ने क्या-क्या कहा? वहीं, रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र उछाल देखा गया। रविवार को दिल्ली में 25,462 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए और 167 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई। वहीं, शुक्रवार को राज्य में 141 लोगों की मौत हुई जबकि गुरुवार को 112 लोंगो की कोरोना के कारण मौत हो गई। नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 8,77,146 हो गए हैं। जबकि अबतक 12,361 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Back to top button