MP में कोरोना: 5 दिन में 32 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

भोपाल
मध्यप्रदेश में भले ही तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा हो, लेकिन अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है. पिछले 5 दिन में 32 हजार से अधिक लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच दिन में 32 हजार 294 कोरोना संक्रमित व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर घर वापस लौटे. 15 अप्रैल को 3970, 16 अप्रैल को 7496, 17 को 6497, 18 को 7495 और 19 अप्रैल को 6836 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए.

हालांकि आंकड़ा संक्रमित मरीज की तुलना में करीब आधा है. इस विकट परिस्थितियों और हालात में रिकवरी रेट में लगातार तेजी से सुधार हो रहा है. जोकि प्रदेश की जनता के लिए राहत भरा साबित हो रहा है. रिकवरी रेट बेड की संख्या और कोविड केयर सेंटर खोले जाने से तेजी से बढ़ा है.

मध्यप्रदेश में जितने संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है, उसके आधे मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. 18 अप्रैल को मप्र में 12 हजार 248 नए मामले सामने आए. इनमें से 7हजार 495 लोग स्वास्थ्य हुए. 66 लोगों की मौत हुई. वहीं 19 अप्रैल को 12897 नए मामले आये. इनमें से स्वस्थ 6 हजार 836 हुए. 79 लोगों की मौत हो गई.

सरकार के लिए चिंता की बात यह भी है कि हर रोज संक्रमित की संख्या महानगरों में बढ़ती जा रही है. हालांकि अब रिकवरी रेट भी ठीक-ठाक सामने आ रहा है. मौजूदा स्थिति में एक्टिव केस 74 हजार 558 हैं. भोपाल की बात करें तो कोरोना संक्रमण की दर 35.47 फीसद पहुँच गई है. 18 अप्रैल को भोपाल में पहली बार एक दिन में मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा 1700 से ऊपर पहुंच गया. यहां 4800 सैंपल की जांच में कुल 1703 नए कोरोना मरीज मिले. इस तरह भोपाल में संक्रमण दर 35.47 फीसद रहा है. जांच कराने वाला हर तीसरा व्‍यक्ति संक्रमित मिल रहा है.

Back to top button