देश में सोमवार को हुआ अब तक के सर्वाधिक कोविड टीकाकरण केंद्रों का परिचालन

 
नई दिल्ली

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को देश में 73,600 कोविड टीकाकरण केंद्रों का परिचालन किया गया। जोकि एक दिन में परिचालित होने वाले टीकाकरण केंद्रों की अब तक की सर्वाधिक संख्या थी।
 
आम तौर पर देश में प्रतिदिन औसतन 45,000 टीकाकरण केंद्रों का परिचालन किया जा रहा है। भारत सरकार की तात्कालिक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सोमवार रात 8 बजे तक 31 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई, जिनमें से 21.7 लाख लाभार्थियों ने कोरोना की पहली खुराक ली जबकि 9.3 लाख लोगों ने इसकी दूसरी खुराक ली। 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से देश में अब तक 12.69 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इन एम्स अस्लतालों में नई दिल्ली, भुव्नेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, मंगलागिरी, नागपुर, भोपाल, पुडुचेरी का जिपमेर और चंडीगढ़ का पीआईजीएमईआर शामिल हैं। इन अस्पतालों में उपस्थित ऑक्सीजन बेडों की संख्या 1,448 से बढ़ाकर 2,113 की गई है। जबकि आईसीयू वेंटिलेटर बेडों की संख्या 519 से बढ़ाकर 676 की गई है।

Back to top button