108MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी, आज लॉन्च होंगे Moto के दो धांसू फोन

नई दिल्ली  
Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) भारत में आज (20 अप्रैल) दो नए स्मार्टफोन Moto G60 और Moto G40 Fusion लॉन्च करने जा रही है। यह एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट होगा, जो दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इन दोनों में जी60 ज्यादा दमदार स्पेसिफिकेशन वाला फोन होगा, जिसमें 108MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए जाने हैं। स्मार्टफोन्स की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। कंपनी फ्लिपकार्ट पेज और ट्विटर पर दोनों फोन्स के कुछ जरूरी फीचर्स का पहले ही खुलासा कर चुकी है।  Moto G60 और Moto G40 Fusion दोनों स्मार्टफोन डिजाइन में एक जैसे ही हैं। इनमें पीछे की तरफ Moto लोगो के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों में ही एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जहां G60 के रियर कैमरा के प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा, वहीं G40 Fusion का प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का दिया गया है। आगे की तरफ पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिल जाता है। 
 

Moto G60 के स्पेसिफिकेशंस

मोटो जी60 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और HDR10 सपोर्ट करेगा। फोन में 6 जीबी की रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे और ThinkShield बिजनस-ग्रेड सिक्यॉरिटी सॉल्यूशन के साथ आएंगे। इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। 

Back to top button