Xiaomi ने Mi QLED TV 75 भारत में किया लॉन्च

                

Xiaomi ने आज एक मेगा लॉन्च इवेंट भारत में आयोजित किया. मेगा लॉन्च इवेंट में नए स्मार्टफोन्स और एक स्मार्ट TV  को लॉन्च किया गया. इस इवेंट में फ्लैगशिप Mi 11 Ultra स्मार्टफोन, Mi 11X सीरीज के फोन्स और एक Mi QLED TV 75 लॉन्च किया गया. Xiaomi ने इस इवेंट का नाम 'Into The Future' रखा है.
                    

Mi QLED TV 75 Alexa के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. Mi QLED TV 75 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है. इसमें बेजल लेस डिस्प्ले के साथ 4K QLED स्क्रीन दी गई है. इसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है. ये भारत में लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा Xiaomi TV है. इसमें Dolby Audio के सपोर्ट के साथ आता है.
       

Mi QLED TV 75 की कीमत भारत में 1,19,999 रुपये रखी गई है. ये 75-इंच स्मार्ट टीवी में काफी अफोर्डेबल है. दूसरे ब्रांड्स जैसे Samsung और Sony के 75-इंच स्मार्ट टीवी की कीमत काफी ज्यादा है. Xiaomi अपने स्मार्टटीवी को भारत में बनाने लगा है ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके. HDFC Bank कार्ड्स से खरीदने पर इस टीवी पर 7,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
 
Mi QLED TV 75 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 75-इंच की QLED 4K UHD डिस्प्ले 3,840 x 2,160 रेज्योलूशन के साथ दी गई है. ये Dolby Vision, HDR 10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. टीवी को पावर देता है MediaTek MT9611 प्रोसेसर. इसे Mali G52 P2 GPU के साथ पेयर किया गया है. टीवी में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है.
 

Mi QLED TV 75 Android 10 OS पर चलता है. ये Netflix, Amazon Prime Video और YouTube ऐप्स के साथ आता है. इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है. इस वजह से हैंडफ्री वॉयस कमांड Alexa और Google Assistant को दिया जा सकता है.
                   

ऑडियो के लिए ये टीवी 30W स्टीरियो स्पीकर सिस्टम के साथ आता है. इसमें दो tweeters और चार woofers दिए गए हैं. इसमें Dolby Audio दिया गया है. ये compatible ऑडियो डिवाइस पर ही Dolby Atmos को HDMI केबल के जरिए सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0, एक HDMI 2.1 पोर्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट दिया गया है.

 

Back to top button