आईपीएल में 50 फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने डेविड वॉर्नर

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 का  23वां मुकाबला बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आज के मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉर्नर के नाम आईपीएल में 50 फिफ्टी हो गए हैं। उनके अलावा कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। 148 मैचों में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है।  वॉर्नर ने आईपीएल में 5447 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएस में चार शतक भी हैं।  वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। धवन के नाम आईपीएल में 43 फिफ्टी हैं। उनके बाद भारत के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। इन दोनों ने आईपीएल में 40-40 फिफ्टी लगाई हैं। आज के मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 171 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 57 रन और मनीष पांडे ने 61 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से लुंगी निगडी ने दो और सैम करन ने एक विकेट लिया।

 

Back to top button