Galaxy Z Fold3: डिस्प्ले में कैमरा और S Pen के साथ आएगा सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन

 नई दिल्ली 
सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन से जुड़ी डीटेल्स सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट की मानें तो Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में Galaxy Z Fold 2 के मुकाबले कई फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा। टेक वेबसाइट Gizmochina की मानें तो सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन में नया रियर कैमरा डिजाइन दिया जाएगा। लीक तस्वीरें दिखाती हैं कि फोन में वर्टिकल लाइन में तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश दी गई है। 
 
कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए फोल्डेबल फोन को गैलेक्सी नोट सीरीज की तरह S Pen सपोर्ट मिल सकता है। यूजर्स को सुविधा दी जाएगी कि वे गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में वीडियो कॉल करते समय एस-पेन के जरिए नोट्स लिख पाएंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा S Pen के लिए फोल्डेबल फोन में अलग से स्लॉट होगा। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पेन फोन के साथ आएगा, या अलग से खरीदना होगा। यह भी कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3 दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जिसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। यानी इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा। बाहर से डिवाइस की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलने की उम्मीद है। 

Back to top button