Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन J18s के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

 नई दिल्ली 
Xiaomi दो नए फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इन फोनों का कोड K8 और J18s हैं। कंपनी के इन दोनों फोन में आपको फ्लैगशिप फीचर मिलेंगे। ये फोन अंडर स्क्रीन कैमरा के साथ-साथ कई खास फीचर्स के साथ आ सकते हैं। पॉपुलर चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने J18s से जुड़े कुछ फीचर्स चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर लीक किए हैं। आइए आपको बताते हैं इस फोन जुड़ी क्या-क्या जानकारी लीक हुई है:
 
Gizmochina की रिपोर्ट में चीनी टिप्सटर Digital Chat Station का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि J18s कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन होगा। बता दें कि इससे पहले Xiaomi ने MI MIX Fold को मार्च में पहले फोल्डेबल फोन के रूप में लॉन्च किया था। ऐसा अनुमान है कि J18s ब्रांड का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। टिपस्टर का दावा है कि J18s में थोड़ा बदलाव है क्योंकि यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आया है। Xiaomi के नए फोन J18s में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। वहीं में फोन में लिक्विड लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम और अल्ट्रावाइड स्नैपर होने की भी उम्मीद है।

Back to top button