रेमडेसिविर की कालाबाजारी, तीन को भेजा जेल

 पटना 
कंकड़बाग में छापेमारी के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की पकड़ी गई कालाबाजारी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओ की छापेमारी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर राजीव राज की ओर से कंकड़बाग थाने में पांच आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। रविवार को इनमें तीन आरोपितों नीतीश कुमार, अमित कुमार व भास्कर पाठक को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने केस दर्ज कर तीनों नामजद आरोपितों को जेल भेजने की पुष्टि की है। बताया कि दो नामजद आरोपितों में एक न्यूज पोर्टल का कर्मी शशि और मनीष भी शामिल है। बता दें कि बीते शनिवार की देर शाम ईओयू की टीम द्वारा छापेमारी कर इन आरोपितों के कब्जे से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किया गया था। इसी मामले में ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से केस दर्ज कराने के बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी की।

Back to top button