चीन का कांच वाला पुल तेज आंधी से टूट गया, एक युवक भी फंस गया

 बीजिंग 
चीन के लोंगजिंग शहर के पियान माउंटेन पर बनाए गए कांच वाले पुल पर एक हादसा हो गया। तेज हवाएं चलने की वजह से पुल में कई जगह से कांच टूट गया, जिसमें एक युवक भी फंस गया। इस हादसे की तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके बाद से ही चीन के इस कांच वाले पुल की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

सामने आईं तस्वीरों में एक युवक कांच के इस पुल पर 330 फीट की ऊंचाई पर किसी तरह अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहा है। युवक तेज हवाओं की वजह से टूटे पुल की रेलिंग को पकड़कर खड़ा हुआ है। यह हादसा बीते शुक्रवार का है, जब पुल पर 90mph की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इसी दौरान पुल का कांच भी टूट गया। पुल पर अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए दिख रहे इस शख्स की फोटो सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई थी। यहां पर तकरीबन 40 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
 

Back to top button