कोविशील्ड की दोनों डोज में अंतर को जायज ठहराया: अमेरिकी डॉक्टर

 नई दिल्ली 
भारत में कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज के बीच गैप को लेकर बहस जारी है। कल ही वैक्सीन की किल्लत के बीच सरकार ने कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। इससे पहले के प्रोटोकॉल के तहत कोविशील्ड की दो डोज के बीच छह से आठ सप्ताह का अंतर रखना होता था। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फौसी ने भी इसे सही ठहराया है। उन्होंने कहा, "जब आप बहुत मुश्किल स्थिति में होते हैं, जैसी स्थिति अभी भारत में है, आपको कोशिश करनी होती है कि आप अधिक से अधिक लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लगवा सकें। इसलिए मेरा मानना ​​है कि यह एक उचित दृष्टिकोण है।" 

गुरुवार को भारत सरकार ने घोषणा की कि कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच का अंतर मौजूदा 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया है। यह तीन महीने में दूसरी बार है कि कोविशील्ड खुराक अंतराल को बढ़ाया गया है। सरकार के इस कदम ने एक बार फिर से आलोचना को जन्म दिया है। हालांकि, डॉ. फौसी ने कहा कि भारत सरकार का ह कदम टीके की प्रभावकारिता के दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है।

Back to top button