पंचायत पदाधिकारी किल कोरोना अभियान को सफल बनाएं- मंत्री सखलेचा

 भोपाल

पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन अपने गांव वार्ड और पंचायत क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाएं और चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान को सफल बनाएं। यह बात सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं कोविड नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जनपद सभाकक्ष जावद में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि हमें जिले के साथ ही प्रदेश और देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि अपने गांव, वार्ड और मोहल्ले को कोरोना मुक्त बनाएं ।उन्होंने कहा कि लोग बगैर मास्क के घर से ना निकले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें। मंत्री सखलेचा ने कहा कि हमें हर हाल में कोरोना की चेन को ब्रेक करना है।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी तथा समूह के सदस्य गण उपस्थित थे।।

Back to top button