इस साल नौतपा अधिक नहीं तपेगा

भोपाल
प्रदेश में नौतपा 25 मई से 2 जून तक होगा. लेकिन, इस नौतपे में मौसम के हालात मिले-जुले रहेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि नौतपे के चार दिन ही गर्म रहेंगे, जबकि बाकी दिनों में बारिश होने की संभावना है. पिछली बार ही की तरह इस नौतपे में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 9 सालों में सिर्फ 3 साल ही ऐसे रहे, जब नौतपा सबसे ज्यादा गर्म रहा है. साल 2015, 2018 और 2019 में नौतपा में औसत तापमान 43 डिग्री के पार था, बाकी 6 सालों में औसत तापमान 45 डिग्री तक भी नहीं पहुंच सका. साल 2013 में औसत तापमान 41.2 डिग्री था, 2016 में नौतपा से सबसे सबसे कम तपा था. उस वक्त औसत तापमान 41.1 डिग्री रहा. 2018 में दिन का औसत तापमान 43.7 डिग्री था. साल 2018 देश भर में सबसे गर्म सालों में गिना जाता है. 2020 में तापमान 41.4 डिग्री था.

9 सालों में चार बार तापमान 45 पार पहुंचा पारा

नौतपा के 9 सालों में सिर्फ चार बार ही तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा है. 31 मई 2015 में 45.4 डिग्री, 27 मई और 29 मई 2018 में 45.3 डिग्री, 27 मई 2017 को तापमान 45.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था.

अरब सागर  से उठा तौकते विकराल रूप लेता जा रहा है. इसके मद्देनजर प्रशासन और सुरक्षा दल सतर्क हैं. एनडीआरएफ (NDRF) ने हालात की गंभीरता को देखते हुए 53 टीमों की तैनाती की है. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान के और विकराल होने की आशंका जताई है. जानकारों ने अनुमान लगाया था कि 15 मई यानी शनिवार को यह समुद्री तूफान बन जाएगा और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. कहा जा रहा है कि यह तूफान गुजरात (Gujarat) की तरफ बढ़ेगा.

Back to top button