गांवों में संक्रमण की जांच बढ़ेगी , सीएम नीतीश ने दिया निर्देश

पटना 
गांवों में कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ाई जाएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा  कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठायें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर तथा नौ कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। साथ ही मरीजों से भी बातचीत कर उनका फीडबैक लिया और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। 

सीएम ने कहा कि आप सभी लोगों द्वारा सेंटरों पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। आपलोगों ने मरीजों के परिजनों से बात करायी, मरीजों की स्थिति भी बतायी। संक्रमितों की संख्या अब कम होने लगी है। मरीजों की हर सुविधा का ख्याल जा रहा है। उनके इलाज के लिये सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। लॉकडाउन से संक्रमण के फैलाव रोकने में मदद मिली है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी लोगों को सचेत रहना है, एकजुटता से जिम्मेदारी का निर्वहन करना है, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। सभी मनोयोग से काम करेंगे तो लोगों का भरोसा और बढ़ेगा।

Back to top button