बरेली में भर्ती 4 और मरीजों में ब्लैक फंगस, 3 संदिग्ध भी भर्ती

 बरेली 
पीलीभीत बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनका कई दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा है और हायर सेंटर से उनकी रिपोर्ट में ब्लैक फंगस मिला है। अस्पतालों ने इस बाबत सीएमओ कार्यालय में आईडीएसपी को सूचना दे दी है।  निजी मेडिकल कालेज में भर्ती 3 अन्य मरीजों में भी ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि अभी आईडीएसपी में इनकी कोई रिपोर्ट नहीं हुई है। मीरगंज की महिला में दो दिन पहले ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है।

मुड़ियानबीबक्श के रहने वाले 58 साल के मरीज को आंख के पास परेशानी होने पर परिजनों ने पीलीभीत बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में ठुमरिया धौरेहरा के 61 वर्षीय मरीज का पहले से इलाज चल रहा था। शनिवार को निजी अस्पताल ने अपने यहां भर्ती 4 मरीजों में ब्लैक फंगस होने की सूचना आईडीएसपी यूनिट को दी। इसमें एक मरीज फर्रुखाबाद का है जबकि एक युवती शाहजहांपुर की रहने वाली है।  इस तरह कुल 4 मरीजों में ब्लैक फंगस होने की पुुष्टि हुई है। वहीं निजी मेडिकल कालेज में 3 संदिग्ध मरीजों  का इलाज चल रहा है। उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। हालांकि अभी आईडीएसपी यूनिट ने उनमें ब्लैक फंगस की पुष्टि नहीं की है। 
 

Back to top button