गर्भवती महिलाएं प्रसव कराने नहीं आ रहीं अस्पताल, कोरोना संक्रमण का खौफ  

पटना 
बिहार में कोरोना काल के दौरान बच्चों के अस्पतालों में जन्म की संख्या में कमी आ गयी है। राज्य में कोरोना की पहली लहर के दौरान संस्थागत प्रसव की संख्या में कमी दर्ज की गई है। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना के तेज संक्रमण के दौरान भी अस्पतालों में प्रसव के लिए जाने वाली महिलाओं की संख्या कम हो गयी है। 

राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले एक साल में 25,281 बच्चों का कम जन्म हुआ। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में 2019 -20 के दौरान अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच 18 लाख 71 हजार 740 बच्चों का जन्म हुआ था। जबकि   वर्ष 2020-21 के दौरान अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच 18 लाख 46 हजार 459 बच्चों का जन्म हुआ है। 

 ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उप केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक चिकित्सकीय सहायता और दवाएं उन तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है। आशा और एएनएम को भी कोरोना नियंत्रण कार्य में लगाए जाने के कारण महिलाओं को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाना पड़ रहा है। 

Back to top button