एयर इंडिया का सर्वर हुआ था हैक, यात्रियों के पासपोर्ट से क्रेडिट कार्ड तक का डेटा लीक  

नई दिल्ली
सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। कंपनी के मुताबिक, इस घटना ने 45 लाख यात्रियों के डेटा लीक हुआ है। डेटा लीक में ग्राहकों की पर्सनल जानकारियां भी लीक हुई हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, डेटा सेंटर पर साइबर सिक्योरिटी का हमला हुआ था और इसी के तहत डेटा चोरी हुआ है। यह हमला फरवरी में इसी साल हुआ था। एअर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि इस साइबर सिक्योरिटी हमले में यात्रियों की पर्सनल जानकारी चुराई गई है। इसमें करीब 45 लाख यात्रियों का डेटा चुराया गया है। इनमें देश और विदेश के यात्री शामिल हैं। 

एयर इंडिया ने अपने प्रभावित ग्राहकों को भेजे संदेश में बताया है कि इसके SITA Pss सर्वर पर साइबर हमला हुआ है, जिसमें ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारियों को स्टोर और प्रोसेस किया जाता है। एयर इंडिया ने इस घटना के बारे में कहा है, "हमें इस बारे में हमारे डाटा प्रोसेसर से पहली सूचना इस साल 25 फरवरी को मिल गई थी। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस बारे में हमारे डाटा प्रोसेसर की तरफ से प्रभावित डाटा की जानकारी सिर्फ 25-03-2021 और 5-04-2021 को दी गई थी। जिन एयरलाइंस कंपनियों पर यह साइबर अटैक हुआ है, उनमें मलेशिया एयरलाइंस, फिनएयर, सिंगापुर एयरलाइंस, लुफ्थांसा और कैथे पैसिफिक भी शामिल हैं। 

Back to top button