जीतकर अटक गई 911 की प्रधानी, 629 ग्राम प्रधान ही लेंगे शपथ

 प्रयागराज 
प्रधानी के चुनाव में जी-जान लगाकर जीत दर्ज कराने के बाद भी प्रयाागराज जिले में 50 फीसदी से अधिक प्रधान फिलहाल शपथ नहीं ले सकेंगे। जिले की 1540 ग्राम सभाओं में महज 629 प्रधान ही फिलहाल शपथ ले सकेंगे। शेष 911 प्रधानों के शपथ ग्रहण पर संकट है। इनका शपथ ग्रहण बाद में ही कराया जा सकेगा।  प्रयागराज जिले में 1540 ग्राम सभाएं हैं। 15 अप्रैल को इनका चुनाव हुआ। प्रधान के तो सभी पद भर गए, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य के 19 हजार से अधिक पदों में से लगभग 10 हजार पद रिक्त रह गए हैं। पंचायत के लिए शपथ ग्रहण का समय 26 जून तक तय है। ऐसे में इसी बीच शपथ ग्रहण तो हो जाएगा, लेकिन जहां-जहां कोरम पूरा नहीं होगा, वहां प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। लगभग सभी ब्लॉक में कुछ न कुछ ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण फंसेगा। बहादुरपुर ब्लॉक में एक दर्जन से अधिक प्रधान ऐसे हैं, जिनका शपथ ग्रहण फिलहाल संभव नहीं है। 

 एक से दूसरे चुनाव के बीच छह महीने का वक्त निर्वाचन आयोग की ओर से दिया जाता है। ऐसे में 15 अप्रैल को चुनाव हुआ है तो अगला चुनाव अक्टूबर तक कराया जाना है। इस बीच में सभी पदों पर चुनाव कराकर इसके बाद शपथ ग्रहण होगा। 

 

Back to top button