18 साल से अधिक उम्र वालों को जल्द वैन से लगेगा टीका 

 पटना 
राज्य के सभी शहरी निकायों में अब टीकाकरण को रफ्तार दी जाएगी। इस संबंध में सोमवार को नगर विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी नगर आयुक्तों और कार्यपालक पदाधिकारियों को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने माइक्रो प्लान बनाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पूरी प्राथमिकता से टीकाकरण का कार्य पूरा करें। इसी सप्ताह शहरी क्षेत्रों में भी टीकाकरण एक्सप्रेस चलेंगी और इनमें एंटीजन टेस्ट और ब्लड प्रेशर मापने की भी सुविधा होगी।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बैठक में टीकाकरण से संबंधित विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त टीके उपलब्ध हैं। इस कारण शुरुआत में इस टीका एक्सप्रेस के माध्यम से केवल 45 वर्ष से ज्यादा उम्र सीमा वालों को ही टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा जल्द स्वास्थ्य विभाग के पास टीके की नयी खेप भी आ जाएगी, जिसके बाद 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को भी इसी अभियान के तहत टीके दिए जा सकेंगे। बताया कि स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव में टीकाकरण कराने के लिए टीका एक्सप्रेस भेज रहा है। 
 

Back to top button