सिलेंडर ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत

गोंडा
गोंडा में बीती रात बड़ा हादसा , एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है है जबकि 7 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं उनका इलाज चल रहा है। घटना गोंडा के वजीर गंज स्थित टीकरी गांव की है। घटना के बारे में गोंडा के एसपी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि14 लोगों को अभीतक घटनास्थल से बाहर निकाला जा चुका है, जिसमे से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
 
घायलों को इलाज के लिए नवाबगंज पीएचसी भेजा गया है। जिन लोगों की हादसे में मृत्यु हई है उसमे दो पुरुष, दो महिला और 3 बच्चों के होने की खबर है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार जहां पर यह हादसा हुआ है वहां मकान मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था। लिहाजा पुलिस इस मामले की भी जांच करेगी कि यह हादसा कब हुआ और क्या इस धमाके के पीछे पटाखे का भी हाथ है। फिलहाल इस हादसे को सिलेंडर ब्लास्ट की वजह बताया जा रहा है।

Back to top button