2021 से 2031 तक खेले जाएंगे 17 टूर्नामेंट,ICC की 10 साल के कार्यक्रम की घोषणा

नई दिल्ली

 एक समय था जब कम से कम दो-तीन साल तक ICC टूर्नामेंट आयोजित नहीं होता था और उसके लिए तैयारियां की जाती थीं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने 1 जून को जो नया फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी किया है, उसके मुताबिक आइसीसी इवेंट्स की बाढ़ आ गई है। साल 2021 से 2031 तक की अवधि की बात करें तो कुल 17 आइसीसी टूर्नामेंट आयोजित होने हैं। इनमें महिला क्रिकेट और अंडर 19 क्रिकेट के आइसीसी इवेंट्स शामिल नहीं है। ये दर्शाता है कि कम से कम हर साल एक आइसीसी टूर्नामेंट आयोजित होगा।

ICC बोर्ड ने 2024-2031 तक ICC के आयोजनों पर जानकारी दी है, क्रिकेट वर्ल्ड कप के विस्तार के अलावा मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शुरू किया जाना है। दूसरी ओर महिलाओं के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी 2027, 2031 में देखने को मिलेगी। आईसीसी ने 2013 में फैसला किया था कि उस साल होने वाला पुरुषों का चैम्पियंस ट्रॉफी सीजन अंतिम होगा क्योंकि उसकी जगह एक नई वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप को दे दी जाएगी लेकिन जनवरी 2014 में फैसला पलट दिया गया क्योंकि 2013 के सीजन को जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बाद 2017 की चैम्पियनशिप पक्की हो गई क्योंकि टेस्ट चैम्पियशिप के लिए बात फाइनल अंजाम तक नहीं पहुंच सकी थी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2017 का चैम्पियन्स ट्रॉफी सीजन आयोजित किया था। इंग्लैंड ऐसा पहला देश बना था जिसने तीन बार यह प्रतियोगिता अपनी मेजबानी में कराई, साथ ही इंग्लैंड ऐसा पहला देश बना था जिसने लगातार दो बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी की। तब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज टीम की टूर्नामेंट में रिप्लेस किया था।

ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 और 2031 में 14-टीम, 54-मैच इवेंट बन जाएगा, जबकि ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप को 20-टीम, 55-मैच तक विस्तार दिया जाएगा। टी20 वर्ल्ड के 2024, 2026, 2028 में ऐसा होगा। 2030. 2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की जाएगी। दूसरी ओर ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की मेजबानी 2025, 2027, 2029 और 2031 में की जाएगी। महिला क्रिकेट क्रिकेट विश्व कप और टी 20 विश्व कप दोनों के विस्तार के साथ आईसीसी महिला कार्यक्रम कार्यक्रम की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। ICC बोर्ड ने सभी पुरुषों, महिलाओं और U19 आयोजनों के लिए मेजबानों के निर्धारण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी।

पुरुषों के इवेंट के लिए मेजबानों का फैसला सितंबर में चयन प्रक्रिया के बाद किया जाएगा जो इस महीने शुरू होगी। महिलाओं और अंडर-19 आयोजनों की मेजबानी की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होगी और कई देशों को पहली बार भी मेजबानी करने का मौका मिलेगा। ICC बोर्ड ने प्रबंधन से अनुरोध किया है कि वह मध्य पूर्व में एक अन्य स्थल को शामिल करने की संभावना पर भी ध्यान रखे और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले आयोजन पर ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के लिए प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करे। मेजबान देश पर अंतिम फैसला इस महीने के अंत में लिया जाएगा। बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि बीसीसीआई इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा चाहे वह आयोजन कहीं भी हो।

ICC इवेंट्स की पूरी लिस्ट

2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और T20 वर्ल्ड कप

2022 में T20 वर्ल्ड कप

2023 में वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2024 में T20 वर्ल्ड कप

2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2026 में T20 वर्ल्ड कप

2027 में वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2028 में T20 वर्ल्ड कप

2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2030 में T20 वर्ल्ड कप

2031 में वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

Back to top button