भारतीय हॉकी टीम में जगह बनाने को प्रतिबद्ध हैं लाकड़ा

बेंगलुर
 डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा टोक्यो ओलंपिक की भारतीय हॉकी टीम में जगह बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और मौका मिलने पर इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।

भारत के लिए 196 मुकाबले खेलने वाले लाकड़ा घुटने में चोट के कारण रियो ओलंपिक में नहीं खेल पाए थे। लाकड़ा ने कहा, '2016 में समय काफी मुश्किल था जब मैं रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के मौके से चूक गया। उबरने के बाद मेरा एकमात्र लक्ष्य सुनिश्चित करना था कि मैं फिट होकर टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार रहूं। पिछले पांच साल में मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और मैं टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।' लाकड़ा ने माना कि हाल में अर्जेंटीना के दौरे से खिलाडि़यों का आत्मविश्वास बढ़ा है।

Back to top button