कोरोना वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा तंत्र

मुरैना
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सतीश सिंह तोमर ने बताया कि शहरों में बिगड़ते हालातों के बाद कोरोना अब ग्रामों में भी पैर पसार चुका है। ग्रामीणों में जागरूकता के अभाव में स्थिति और बिगड़ गई है ऐसी परिस्थिति में जन अभियान परिषद व ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने कोरोना वॉलिंटियर बनकर इस आपदा की घड़ी में कार्य कर रहे है।

संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि वाॅलंटियर दीवार लेखन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। निःशुल्क मास्क  वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, रोको-टोको अभियान, सर्वे  कार्य में सहयोग देकर नीम के पानी को उबालकर उसका छिड़काव करने हेतु समझाया जा रहा है। देसी नुस्खे नीम गिलोय तुलसी के बारे में लाभ बताकर कहा जा रहा है, कि इन सब उपायों के बावजूद यदि कोई बीमार हो तो सरकारी अस्पताल में जाकर दवा अवश्य लें। ग्रामीणों को वैक्सीन के लाभ बताकर वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इन सब कार्यों के अतिरिक्त गांव में राशन वितरण में सहयोग, सेनेटाइजर कार्य में सहयोग किया जा रहा है। इस कार्य में परीक्षित शर्मा, नितिन शिवहरे, दीपेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, जितेंद्र पाठक, बनवारी अजय सिंह तोमर, धर्मवीर शर्मा आदि का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है।

Back to top button