ट्वीटर के जरिए अब आप भेज सकते हैं वॉयस मैसेज

Twitter का इस्तेमाल अब और मजेदार हो गया है. ट्वीटर के जरिए आप अब वॉयस मैसेज भी भेज सकते हैं. इस फीचर से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज के तौर पर वॉयस मैसेज भेज सकते हैं. वॉयस ट्वीट की तरह ही वॉयस मैसेज भी 140 सेकेंड लंबा होगा.

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहला काम यह करना है कि आप अपने एप को अपडेट करें. इसके बाद डायरेक्ट मैसेजिंग वाले बॉक्स में जाएं और वॉयस रिकॉर्डिंग वाले बटन पर क्लिक करें. इसके बाद मैसेज रिकॉर्ड करें और ये भेजने के लिए तैयार है. हाँ, आप चाहें तो मैसेज भेजने से उसे सुन भी सकते हैं. इस वॉयस मैसेज को मोबाइल एप और डेस्कटॉप दोनों पर सुना जा सकता है.

ये है पूरा प्रॉसेस
-सबसे पहले आपको डायरेक्ट मैसेज ( DMs) में जाना होगा. यहा आपको अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए न्यू वॉयस रिकॉर्डिंग आइकॉन को टैप करना होगा.
-इसके आवाज की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी. आपको अपनी बात पूरी हो जाने पर वहां मौजूद स्टॉप मैसेज को टैप करना होगा.
-यहां पर आपको एक और ऑप्शन मिलेगा. आप अपनी रिकॉर्ड की गई आवाज को किसी चाहने वालों को भेजने से पहले सुन सकते हैं.
-आप अपनी आवाज और अपनी बात से संतुष्ट होने पर इसे Send या फिर Delete कर सकते हैं.
-इसी तरह आप iOS पर वॉयस रिकॉर्डिंग को होल्ड डाउन कर मैसेज भेज सकते हैं. यहां पर voice recording icon को होल्ड अप कर आपनी बातचीत को भेज सकते हैं.

Back to top button