पीटीआरआई और मेनिट सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कर रहे हैं शोध : एडीजी सागर

भोपाल

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) डी.सी. सागर ने बताया है कि पीटीआरआई और मेनिट भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से आवागमन के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने व दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिये शोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शोध से प्राप्त होने वाले निष्कर्षों का उपयोग आईआरएडी एप में किया जायेगा।

सागर ने बताया कि पीटीआरआई और मेनिट की संयुक्त टीम ने शनिवार को दोपहर में डिपो चौराहे पर शोध कार्य आरंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के लिये कारणों विशेष तौर से ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग, नशे में वाहन का संचालन, नियमों का अनुपालन नहीं किया जाना इत्यादि की आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पड़ताल की जायेगी। शोध किया जाकर निष्कर्षों कोपरखा जाएगा। सागर ने बताया कि शोध से प्राप्त होने वाले निष्कर्षों के आधार पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कारगर नीति तैयार कर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे।

Back to top button