WTC Final में भारत को किस बॉलर की कमी खली 

 नई दिल्ली 
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा मानते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मैच में भारत को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की कमी खल रही है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि भारत के तेज गेंदबाज कीवी फास्ट बॉलरों के मुकाबले गेंद को कम स्विंग ही कर पाए। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन पांचवें दिन मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारत के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले सेशन में 135 रनों पर ही कीवी टीम के पांच विकेट उखाड़ दिए। इसके बाद दूसरे सेशन में भारत अपनी पकड़ को बरकरार नहीं रख पाया, जिससे कीवी टीम को पहली पारी में 32 रनों की बढ़त हासिल हो गई।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, 'भारत को इस मैच में निश्चित तौर पर भुवनेश्वर कुमार की कमी खल रही है। भुवनेश्वर के पास तीन तरह का टैलेंट है, जिसमें पहला की वे नई गेंद के साथ जादू कर सकते हैं। दूसरा वे लंबे स्पैल डालने में माहिर हैं और साथ ही लॉअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।' आकाश ने कहा कि अगर इस पिच पर भुवी गेंद डालते तो कीवी बल्लेबाजों को निश्चित तौर पर उन्हें खेलने में मुश्किल होती।

Back to top button