केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा प्रावधान की दिक्कत बताएं किसान

भोपाल
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसान यूनियन के नेताओं के साथ 10-11 बार बात हो चुकी है। पचास घंटे से अधिक चर्चा हो चुकी है। उनकी परेशानियां समझने की कोशिश की है। भारत सरकार आज भी पूरे मन से कह रही है कि किसान को जिस प्रावधान से दिक्कत हो, वह खुले मन से बताएं। हम विचार और निराकरण के लिए तैयार हैं। आगे भी जब भी किसानों की बातचीत का प्रस्ताव आएगा तो हम उसके लिए तैयार रहेंगे।

उन्होंने प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा कि धारा 370 की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर में पूरी तरह शांति और सौहार्द्र का वातावरण है। वहां पंचायत चुनाव हो चुके हैं और पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने वहां के विकास के लिए बड़ी राशि दी है। साथ ही कृषि उत्पादों की मार्केटिंग के क्षेत्र में भी वहां भारत सरकार तेजी से काम कर रही है। इससे जम्मू कश्मीर एक नए कल की ओर बढ़ रहा है।

Back to top button