बिहार में बारिश से पटना में फिर पानी ही पानी, डिप्टी सीएम आवास भी डूबा

पटना
बिहार में एक बार फिर से बारिश का कहर दिखने लगा है। राजधानी पटना में कई स्थानों पर पानी-पानी दिख रहा है। लोगों को जलजमाव से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास के अंदर भी पानी भर गया है। इसका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि डिप्टी सीएम के आवास पर घुटनों से नीचे तक पानी भरा हुआ है। शाम को हुई दो घंटे की भारी बारिश के दौरान शहर की सड़के जलमग्न हो गईं। मौजूदा मानसून में पहली बार भारी बारिश हुई। जिसके कारण अधिकांश क्षेत्रों में मुख्य और संपर्क सड़कों पर भी पानी जमा हो गया। 

बारिश रूकने के बाद सड़कों से पानी निकलना शुरू हुआ और करीब दो से तीन घंटे में पक्की सड़कों पर से पानी पूरी तरह निकल गया लेकिन निचले इलाके और जहां गड्ढे हो गए हैं वहां से बारिश का पानी देर रात तक नहीं निकल पाया था। खासकर वार्ड 47 में जय महावीर कालोनी, वाचस्पति नगर, पंचवटी नगर, लोहानीपुर मुख्य सड़क, बेउर का इलाके  में जलजमाव की समस्या बनी रही। 

Back to top button