इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया, किस वजह से इंग्लैंड टीम में बढ़ी प्रतिस्पर्धा

लंदन
लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड की नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा का क्रेडिट टी-20 लीगों को दिया है। मोर्गन से रविवार को यह पूछा गया कि क्या वे यह मानते हैं कि इंग्लैंड की टी-20 टीम में जगह हासिल करने के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा 2019 वर्ल्ड कप की तुलना में और कड़ी हो गई है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, 'हां, मैं इस बात से सहमत हूं और मुझे लगता है कि यह हमारे खिलाड़ियों के दुनिया भर की प्रतियोगिताओं में खेलने में सक्षम होने और उच्च मांग में होने के कारण है। यह सच में खिलाड़ियों के लिए किसी भी दबाव या अपेक्षा के स्तर से निपटने में उपयोगी है।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'हमारे खिलाड़ी कई सालों से ऐसा कर रहे हैं, लेकिन खिलाड़ी एक अलग फॉर्मेट में खेल रहे हैं, जो चेन्नई से इंग्लैंड, मुंबई से इंग्लैंड और राजस्थान से इंग्लैंड में हस्तांतरणीय कौशल ला रहे हैं। समान फॉर्मेट में खेलने में वे बहुत सहज हैं। खिलाड़ियों के कौशल और अनुकूलन क्षमता से खुश हूं।' कप्तान ने कहा, 'अगर हर कोई फिट है तो मुझे नहीं लगता कि बहुत सारे स्पॉट बचे हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण समय है। हम 17 या 18 अनुभवी खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं। 'द हंड्रेड' भी खिलाड़ी चयन के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा।'

Back to top button