पंच-सरपंच का चुनाव ईवीएम से हो या बैलेट पेपर से? आयोग ने जिलाधिकारियों से मांगा सुझाव

पटना
बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान पंच व सरपंच के पदों के लिए चुनाव बैलेट पेपर से हो सकता है। सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग इस प्रस्ताव पर मंथन कर रहा है। इस संबंध में सभी डीएम से सुझाव मांगे गए हैं।  राज्य में चार पदों मुखिया, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य का चुनाव ईवीएम से कराए जाने पर विचार हो रहा है। जबकि दो पदों पंच व सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से कराये जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि ईवीएम की कमी के कारण आयोग इस प्रस्ताव पर जिलों से प्राप्त सुझावों पर निर्णय कर सकता है। राज्य में पहले सभी पदों के लिए बैलेट पेपर से ही चुनाव कराए जाते थे। पहली बार इस वर्ष ईवीएम से चुनाव का निर्णय हुआ है।
बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में अंतिम चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित पंचायतों में नौवें व दसवें चरण में आम चुनाव कराने पर विचार कर रहा है। 

Back to top button