मंद पड़ रहा है कोरोना का कहर, लगातार तीसरे दिन दर्ज हुए 50 हजार से कम केस, 24 घंटे में 817 मौतें भी हुईं

 नई दिल्ली 
पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना वायरस के 45 हजार 951 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 817 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना के नए केस 50 हजार से नीचे रहे हों। हालांकि, ताजा मामले बीते दिन की तुलना में ज्यादा हैं, जब यह आंकड़ा 40 हजार से भी नीचे आ गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन के अंदर कोरोना से 60 हजार 729 लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में अब कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 5 लाख 37 हजार 64 पर आ गई है। बीते डेढ़ महीने से भी ज्यादा वक्त से भारत में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा इसके दैनिक मामलों से ज्यादा रहता है। 

इसी के साथ अब तक भारत में कोरोना के कारण कुल 3 लाख 98 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस संक्रमण से अब तक कुल 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार 330 लोग ठीक हो चुके हैं। 
 

Back to top button