अब होगी ऑनलाइन नीलामी: 32 बिल्डरों ने नहीं दिया रेरा का बकाया, जब्त हुई 315 करोड़ की संपत्ति

 नोएडा 
रेरा के बकाये की वसूली के लिए प्रशासन ने बकायेदार बिल्डरों पर शिकंजा कस दिया है। इन बकायेदार 32 बिल्डरों की 315 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त किया है। इस संपत्ति पर जब्तीकरण के नोटिस चस्पा करने के साथ ही उनकी ई-नीलामी की जाएगी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि रेरा से जारी हुई आरसी की वसूली के लिए जिला प्रशासन ने तीनों तहसीलों में अभियान चलाकर बकायेदार बिल्डरों की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 32 बिल्डरों की करीब 315 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है। 

जब्त की गई सभी संपत्तियों पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर घोषणा कर दी है कि यह संपत्ति जिला प्रशासन ने जब्त की है। इन संपत्तियों में 162 फ्लैट, छह भूखंड और 28  विला शामिल हैं। इनकी ऑनलाइन नीलामी कराई जाएगी। इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है और शासन स्तर से ही इनकी ऑनलाइन नीलामी होगी।

कराया जा रहा कीमत का सत्यापन
जिलाधिकारी ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति की सही कीमत का आकलन कराने के लिए रजिस्ट्री विभाग से उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है। सर्किल रेट के आधार पर इनकी कीमत तय की जाएगी। 

Back to top button