यूपी की 100 विधानसभा सीटों पर आप ने उतारे प्रत्याशी, जारी की पहली सूची 

लखनऊ
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 100 संभावित प्रत्याशियों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये संभावित प्रत्याशी विधानसभा प्रभारी के रूप में पार्टी के अभियान को संचालित करेंगे। इनका काम सही रहा तो इन्हें पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि पिछड़े वर्ग से सर्वाधिक 35 प्रभारी बनाए गए हैं। सूची में 20 ब्राह्मण 16 दलित और पांच मुस्लिम नेताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है। सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर किसान तक को शामिल किया गया है।

लखनऊ में इन्हें बनाया प्रभारी
आम आदमी पार्टी ने लखनऊ मध्य से नदीम अशरफ जायसी, उत्तर से अमित श्रीवास्तव, पश्चिम से राजीव बक्शी, कैंट से दुर्गेश सिंह, सरोजनीनगर से रोहित श्रीवास्तव, बख्शी का तालाब से बलीराम वर्मा और मोहनलालगंज सूरज कुमार को विधानसभा प्रभारी के रूप में संभावित प्रत्याशी बनाया है। 
 

Back to top button