चीन के सिचुआन में भूकंप के झटके, दो लोगों की मौत

बीजिंग 
दक्षिण-पश्चिम चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप सिचुआन में महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 थी लेकिन चायना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 थी। लेकिन अमेरिका और चीन दोनों ने इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर जमीन के नीचे दर्ज की है। भूकंप में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि भूकंप से अभी कितना नुकसान हुआ है यह साफ नहीं हो सका है।
 
चायना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क ने बताया कि स्थानीय सरकार ने दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है, हालांकि उनकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं किया गया है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने कह कि लूजो सिटी ने इलाके में राहत और बचाव कार्य के लिए इमरजेंसी टीम को भेजा है। बता दें कि इससे पहले 2008 में भी सिचुआन में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, उस वक्त 87000 लोग लापता हो गए थे। जिसमे से कई लोगों की मौत हो गई थी।

Back to top button