बिहार: डूबने से 12 लोगों की मौत, 2 लापता, भोजपुर में 3 स्कूली छात्र डूबे

पटना
बिहार के विभिन्न जिलों में डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हैं। उत्तर बिहार में डूबने से 5 की मौत हो गई। नालंदा व हाजीपुर में दो-दो, बेगूसराय और गोपालगंज भागलपुर के खरीक में  एक-एक मौत हो गई। भोजपुर में तीन स्कूली छात्र डूब गए जिनमें दो लापता हैं और एक पानी से बाहर निकल गया। उत्तर बिहार के जिलों में मंगलवार को स्नान करने के दौरान पांच बच्चियों सहित छह लोग डूब गए। इनमें पांच की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया। घटनाएं पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण, मधुबनी और समस्तीपुर जिले में हुई हैं। पश्चिमी चम्पारण के गोपालपुर थाना के विशंभरा गांव के सटे पूरब डेरूआ नदी में जिउतिया नहाने के क्रम में दो बच्चियां डूब गई। इसमें विशंभरा के ही मेघु साह की पुत्री संगीता कुमारी (9) की मौत हो गयी। रामाधार साह की पुत्री मलवी को घाट पर खड़े ग्रामीणों ने किसी तरह  बचा लिया।

भोजपुर में नहाने में दो स्कूली छात्र डूबे
आरा टाउन थाना क्षेत्र के बलबतरा के समीप मंगलवार को दो स्कूली छात्र गांगी नदी में डूब गये। दोस्तों के साथ नहाने के दौरान दोनों गहरे  पानी में चले गये, जबकि एक दोस्त बच गया। हालांकि दोनों बच्चों का शव नहीं मिला है। घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की बतायी जा रही है। डूबे बच्चों में टाउन थाना क्षेत्र के कसाब टोला निवासी मो. मुर्तजा का नौ वर्षीय पुत्र मो. शाहबाज उर्फ गोलू और स्व. मो.गुड्डू का 10 वर्षीय पुत्र मो. तनवीर शामिल हैं।
 

Back to top button