सोना छह माह, चांदी एक साल के निचले स्तर पर, अगले 10 दिन में बड़ी गिरावट की आशंका

नई दिल्ली 
घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार को सोना छह महीने और चांदी एक साल के निचले स्तर पर गिरकर पहुंच गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.46 फीसदी गिरकर करीब छह माह के निचले स्तर, 45859 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 3.5 फीसदी (2100 रुपये) लुढ़कर 58,490 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक दोनों कीमती धातु सुधार के साथ एमसीएक्स पर ट्रेड कर रहे थे।

वहीं, वैश्विक बाजार में मजबूत डॉलर के चलते सोना करीब एक माह के निचले स्तर पर पहुंच गया। फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले निवेशक सतर्क रहे। हाजिर सोना 0.5 फीसदी गिरकर 1,741.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। अरेमिरी ट्रेजरी यील्ड चगातार चौथे दिन बढ़कर तीन माह से ज्यादा समय के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़ा, जिससे अन्य मुद्रा के धारकों के लिए सोना महंगा हुआ। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 1.2 फीसदी गिरकर 22.35 डॉलर प्रति औंस पर रही और प्लैटिनम 0.5 फीसदी गिरकर 975.23 डॉलर पर था। गौरतलब है कि अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। 
 

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी व एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि सोने-चांदी की कीमत में अगले 10 दिनों में बड़ी गिरावट आने की आशंका है। इस महीने की एक्सपायरी अक्तूबर के पहले हफ्ते में है। उस दिन तक सोना 45,000 प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच सकता है। चांदी की कीमत में 54000 प्रति किलो तक देखने को मिल सकती है। हालांकि, वह सबसे बेहतरीन मौका होगा निवेश करने के लिए। निवेशक उस मौके का फायदा उठाकर त्योहारी सीजन में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

उच्चतम मूल्य से 10000 रुपये से अधिक सस्ता सोना

सोना अपने उच्चतम मूल्य से 10000 रुपये से अधिक सस्ता हो चुका है। 7 अगस्त 2020 को सोने की कीमत 56264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी, जबकि चांदी की कीमत 76 हजार के आंकड़े को पार कर गया था। वहीं, सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार दोपहर सोने का भाव 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

Back to top button