टी-20 वर्ल्ड कप में होगी फैन्स की बल्ले-बल्ले, 70% दर्शक देख पाएंगे स्टेडियम में मैच

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 का दूसरा फेज अब अंतिम पड़ाव पर है। 15 अक्टूबर को आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद ही 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी। दर्शकों के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी खास साबित होने वाला है, क्योंकि उन्हें आईपीएल की तरह ही टी-20 कप में भी स्टेडियम में जाकर मैच देखने की परमिशन मिलेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में 70 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की परमिशन मिलेगी। इस बात की सूचना एएनआई ने दी है। दुबई में लगभग 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत होगी। वहीं अबु धाबी में भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन करते हुए दर्शक स्टेडियम आकर मैच देखेंगे। ओमान की राजधानी मस्कट में जो मैच खेले जाएंगे, उनमें सिर्फ 3 हजार दर्शकों को ही स्टेडियम में एंट्री की इजाजत मिली है। इस टूर्नामेंट का पहला दौर 17 अक्टूबर को ओमान में शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मैच में ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा।

भारत 24 अक्टूबर को दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पहले टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको बाहर शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि इस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही कर रहा है। बता दें कि इस बार कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आठ देशों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जो 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं। इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। 
 

Back to top button