टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है: मोर्गन 

नई दिल्ली 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के 49वें मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 8 विकेट पर केवल 115 रनों पर रोक दिया और फिर दो गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता के लिए शुभमन गिल इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 51 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। इस जीत के बाद कोलकाता के 13 मैचों सें 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे नंबर पर कायम है। कोलकाता की यह छठी जीत है। इस तरह केकेआर ने प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। कोलकाता को अब बाकी बचा एक मैच हर हाल में जीतना होगा। कप्तान मोर्गन ने भी मैच के बाद उम्मीद जताई कि टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।  मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ' पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद, हमें पता था कि हमारी टीम अच्छी क्रिकेट खेल रही है और अब मेरा मानना है कि टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने वास्तव में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। विकेट एक अलग चीज है, लेकिन आपको परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है। हमें अच्छी गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग करने की जरूरत है। हमने इन सभी क्षेत्रों में काफी सुधार किया है। गिल आज बहुत अच्छे लय में थे। शाकिब की वापसी भी काफी अच्छी थी।' 

हैदराबाद से मिले 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत धीमी रही। टीम ने इसके बाद सात ओवर में 38 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद गिल और राणा ने तीसरे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। राणा ने 33 गेंदों पर तीन चौके लगाए। गिल और राणा के आउट होने के बाद कार्तिक और कप्तान मोर्गन ने दो गेंद शेष रहते टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने दो और राशिद खान तथा सिद्धार्थ कौल ने एक-एक विकेट लिए। गिल को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 

Back to top button