Moto E40 डिज़ाइन लीक

  Motorola Moto E40 के रेंडर्स ऑनलाइन देखे गए हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। रेंडर्स के अनुसार, फोन में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। साथ ही सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। यह फोन कई बार ऑनलाइन देखा गया है। खबरों के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। यह Unisoc T700 SoC और 4GB रैम से लैस है। इसमें 64GB की इंटनल स्टोरेज दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है।

टिप्सटर Evan Blass ने Moto E40 को लेकर ट्वीट किया है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। साथ ही LED फ्लैश भी दिया जाएगा। फोन में रेक्टेंग्यूलर मॉड्यूल मौजूद होगा जो 48 मेगापिक्सल और Quad Pixel के साथ पेश किया जाएगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इस फोन के तीन साइड के बेजल्स मोटे होंगे। लेकिन इसका नीचे का हिस्सा पतला होगा। इसमें पावर बटन, वॉल्यून और वॉयस अस्सिटेंट बटन्स भी मौजूद हैं।

Moto E40 के संभावित फीचर्स:

पिथछले महीने एक टिप्सटर ने ट्वीट कर बताया था कि इस फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन Unisoc T700 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही एंड्रॉइड 11 के साथ फोन को पेश किया जाएगा। यह 4000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जाएगा जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

इसमें रियर साउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही IP52 रेटिंग दी गई है। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है। यह वाई-फाई, ब्लूटूथू वर्जन 5, जीपीएस जैसे फीचर्स के साथ आता है।

 

Back to top button