Realme Book Slim पर बंपर डिस्काउंट

 
 Realme Book Slim को भारतीय बाजार में अगस्त, 2021 में लॉन्च किया गया था। जब Realme Book Slim को भारत में लॉन्च किया गया था तो उस वक्त इसकी कीमत 46,999 रुपये थी। इसके बेस मॉडल में Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया था। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती थी। अब यही मॉडल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 40,999 रुपये में उपलब्ध है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Billion Days Sale शुरू हो गई है और यह 10 अक्टूबर तक चलेगी। सेल के दौरान विभिन्न ब्रांड्स के लैपटॉप पर सेल चल रही है, आइए अब Realme Book Slim के बारे में जानते हैं।

ऑफर की बात की जाए तो Realme Book Slim का Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 40,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी MRP 54,999 रुपये है। वहीं, Realme Book Slim का Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 52,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 69,999 रुपये है। इसके अलावा Flipkart पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Axis Bank और ICICI Bank के कार्ड पर ग्राहकों को इंस्टेंट 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है। इसे न्यूनतम 1,422 रुपये की EMI पर लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि Realme Festive Days Sale शुरू हो गई है, जहां पर कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लैपटॉप को डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इसे 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं ICICI Bank कार्ड धारक इसे सिर्फ 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ 10 अक्टूबर तक वैध है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: Realme Book Slim में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 400 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है और 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमुट दिया गया है। इस लैपटॉप में नेरो बैजल डिजाइन दिया गया है। इसकी मोटाई 5.3mm है और दोनों साइड 8.45mm है। प्रोसेसर की बात की जाए तो Realme Book Slim में 11th Gen Intel Core चिपसेट और i5-1135G7 CPU तक सपोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 54W की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 11 घंटे तक चलती है। वहीं यह बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसकी बदौलत महज 30 मिनट में बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Windows 10 पर काम करता है जो कि Windows 11 अपग्रेड तक सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-ए और टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Back to top button