बेस्ट कैमरा वाले लौ बजट फ़ोन

आजकल मोबाइल हर किसी की जरूरत बन गई है और इस मॉडर्न जमाने में Smartphone की डिमांड बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन यानी स्मार्ट फीचर्स, बाजार में आपको अलग-अलग कंपनियों के कई स्मार्टफोंस मिलेंगे जिनकी कीमत काफी हाई है। अगर आपको कम बजट में अच्छे स्मार्टफोंस की तलाश है तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और बेहद किफायती स्मार्टफोंस लेकर आए हैं।

OnePlus Nord 2 5G :

ये Amoled डिस्प्ले वाला Smartphone है। इसके स्क्रीन का साइज 6.43 इंच है। इसमें 12GB RAM है और इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB है। इसमें 4500 mAH की बैटरी है। सिंगल चार्ज करने पर आप इसे लम्बे समय तक यूज कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी जबरदस्त है। ये डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy M32 5G :

ये लेटेस्ट फीचर्स वाला Smartphone है। इसमें 48MP का कैमरा है। इसका डिस्प्ले 6.5 इंच का है। इसके डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास है जिससे आपका स्मार्टफोन एकदम सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी है। ये डुअल सिम वाला मोबाइल है और इसमें 6000 mAh की बैटरी है। सिंगल चार्ज करने पर आप इस Phones With Best Camera को लम्बे समय तक यूज कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M12 :

अगर आपको कम बजट में बढ़िया Latest Smartphones खरीदना है तो ये आपके लिए एकदम बेस्ट है। इसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी है और इसके RAM का साइज 4GB है। इसका कैमरा काफी शानदार है। इसमें कई स्पेशल फीचर्स है। ये बहुत ही लाइटवेट स्मार्टफोन है और इसे कैरी करना आपके लिए काफी आसान होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Phones With Best Camera में एंड्रॉयड 11 है।

iQOO Z3 5G (Ace Black, 6GB RAM, 128GB Storage) :

कम बजट में ये Best Selling Smartphones आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें 4400 mAh की दमदार बैटरी के साथ 55W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी है जिससे मात्र 19 मिनट में आपका स्मार्टफोन 50% तक चार्ज हो जाएगा। इसके RAM का साइज 6GB है। इस स्मार्टफोन में कई स्पेशल फीचर्स है। ये AMOLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64MP ऑटोफोकस कैमरा है जिससे लो लाइट में भी आप एकदम क्लीयर पिक्चर क्लिक कर सकते हैं।

Tecno Spark 7T (Nebula Orange, 4GB RAM, 64GB Storage) :

6000mAH की पावरफुल बैटरी वाले इस Low Budget Smartphones से आपको बढ़िया टॉक टाइम मिलेगा। इसमें सुपर नाइट मोड के साथ 48MP AI डुअल रियर कैमरा है। इसका सेल्फी कैमरा 8MP का है। इस स्मार्टफोन में Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 3-in-1 सिम स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर और लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 है। इसके RAM का साइज 4GB है। इसके डिस्प्ले का साइज 6.52 इंच है।

 

Back to top button