पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक

 नई दिल्ली 
नवरात्र में पेट्रोल-डीजल की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। हालांकि अगर कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड सोमवार को एक बार फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया था। अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड भी 80 डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि, इसके बावजूद आज भी पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं।

इस अक्टूबर में अगर पिछले सोमवार और आज को छोड़ दिया जाए तो पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज बढ़े हैं। सिर्फ इसी महीने के 12 दिन में पेट्रोल, जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है, वहीं डीजल 3.30 रुपये उछल गया है। बता दें सोमवार को सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे व पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में आज  पेट्रोल प्रति लीटर 104.44  व डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर के भाव ही बिक रहा है।

Back to top button