पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी राहत

नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल के जारी हुए नए रेट, चेक करें अपने शहर का दामनवरात्र में पेट्रोल-डीजल की तेजी पर आज भी राहत रही और महा अष्टमी के दिन दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बावजूद आज भी पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं। बता दें सोमवार को सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे व पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में आज पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 व डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर के भाव ही बिक रहा है। इस अक्टूबर में 13 दिन में पेट्रोल, जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है, वहीं डीजल 3.30 रुपये उछल गया है।

 लंदन में मंगलवार को ब्रेंट क्रूड एक बार फिर से 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। वहीं, अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड भी 81 डॉलर के पार पहुंच गया, हालांकि यह तेजी कायम नहीं रह सकी। अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड सोमवार के मुकाबले 0.23 डॉलर कम हो कर 83.42 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड में 0.10 डॉलर की तेजी दिखी। कारोबार बंद होते समय यह 80.52 डॉलर पर सेटल हुआ।

Back to top button