प्रदेश के प्रत्येक संभाग में लगेंगे 10 हजार रूट ट्रेनर प्लांट

भोपाल

वन विभाग द्वारा अगले वर्ष प्रदेश के प्रत्येक संभाग में 10 हजार रूट ट्रेनर प्लांट लगाए जाएंगे। यह बात प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्‍ता ने भोपाल स्थित अहमदपुर वन रोपणी में हुई राज्‍य स्‍तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कही।

वन बल प्रमुख गुप्‍ता ने रोपणी प्रभारियों से कहा कि रूट ट्रेनर पद्धति से पौधे उगाने का कार्य अगले साल जनवरी से हर हालत में प्रारंभ किया जाएगा। उन्‍होंने विभागीय अधिकारियों और नर्सरी प्रभारियों से प्रशिक्षण से मिली सीख और पद्धति को अपनाकर इस कार्य को समय सीमा में पूरा करने की हिदायत भी दी।

वन बल प्रमुख और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों और फ्रंट लाइन कर्मचारियों को सचित्र प्रस्‍तुति के माध्‍यम से रूट ट्रेनर के माध्‍यम से पौधों को उगाने के तौर-तरीके और उनकी बारीकियों के बारे में रू-ब-रू कराया। प्रशिक्षण कार्यशाला में एसएफ सर्किल के सभी सीसीएफ, एसीएफ, आरओ और नर्सरी प्रभारी शामिल हुए। एसएफआरआई के वैज्ञनिक डॉ. होमकर और एसीएफ जबलपुर कपिल शर्मा ने रूट ट्रेनर प्‍लांट की तकनीक को साझा किया।

Back to top button