कोरोना वालेंटियर्स शासन एवं समाज सेतु के रूप में कार्य करेंगे

भोपाल
झोन स्तवरीय प्रशिक्षण समपन्न झोन क्रमांक 01 से 06 में 240 कोरोना वालेंटियर्स का प्रशिक्षण म.प्र. जन अभियान परिषद के तत्वा धान में आयोजित किये गये। जन भागीदारी एवं शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्र व्येक्ति तक जन कल्याकणकारी योजनाएं पहुंचाने हेतु कार्य करेंगे। 100 प्रतिशत समृद्ध वार्ड बनाने का वार्ड में सहयोगी एवं सह सहयोगी के माध्यहम से विकासोन्मु्खी कार्य संपादित होगें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में समन्वसय की भूमिका में झोन क्रं.1 में सारथी जन कल्यापण,झोन क्रं. 02 में आनंद क्ब्मं , झोन क्रं 03 में विश्वारस फांउडेशन, झोन क्रं 4 में जन उत्कृनष्ट2 सामाजिक विकास समिति, झोन क्रं 05 में दिव्या शक्ति शस्त्रण कला, झोन क्रं 06 नित्यम नैवेद्यम पारमार्थिक न्या स एवं देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याकण समिति इन संस्थााओं का विशेष सहयोग रहा।

बैठक सह प्रशिक्षण में परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन जी शिम्पी द्वारा परिषद् की आगामी कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि उज्जैन नगर के सभी 54 ही वार्डों में सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी जिसमें प्रत्येक वार्ड में कार्यकताओं की बैठक सह प्रशिक्षण आयेाजित किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी वहीं अगर कोरोनावायरस की तीसरी लहर आतीं हैं तो किस तरह शासन, प्रशासन का सहयोग करते हुए आम जनता को सुरक्षित रखने में अपनी सहभागिता निभाई जाएं। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

 

Back to top button