कोरोना से मृतकों के परिवार को जल्द मिलेगी 50 हजार रुपए की सहायता: पुष्कर सिंह धामी 

देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि कोविड से मरे लोगों के परिजनों को जल्द 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने राज्य में पुनर्वासित किए जा रहे परिवारों को मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री आवास में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनर्वासित परिवारों को पुनर्वास क्षेत्र में बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिन पुनर्वासित गांवों को सड़क से जोड़ा जाना है, उनकी सूची जल्द शासन को उपलब्ध कराई जाय। धामी ने पुनर्वासित गांवों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मनरेगा के तहत व्यवस्था की जाए। 

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से 8 जिलों के पुनर्वासित गांवों के लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं का उचित हल निकालने का प्रयास किया जायेगा। उत्तराखंड सरकार का फैसला, दो माह में एक लाख किसानों को मिलेगा 1400 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांवों का लगातार सर्वे किया जाय। सर्वे के बाद जिन गांवों एवं परिवारों को तत्काल पुनर्वासित करने की आवश्यकता है उसकी सूची भी जल्द उपलब्ध कराई जाय। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। 

Back to top button