भारत में आ रहा है Nokia का सबसे मजबूत फोन, न गिरने पर टूटेगा और न ही पानी में होगा खराब

नई दिल्ली  

स्मार्टफोन मेकर Nokia ने अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन Nokia XR20 को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है और प्री-बुकिंग की तारीख का भी खुलासा कर दिया है। यह 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आने वाला कंपनी का लेटेस्ट रग्ड फोन है और जिसको जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह फोन अभी यूएसए, यूके और यूरोप जैसे बाजारों में बेचा जा रहा है। हैंडसेट को डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंस इसको IP68 रेट किया गया है और यह MIL-STD-810H सर्टिफाइड भी है। Nokia XR20 पर Gorilla Glass Victus protection यूज किया गया है जिसकी वजह से आप इसे गीली उंगलियों या दस्ताने के साथ भी यूज कर पाएंगे। 

Nokia XR20 की कीमत और सेल की तारीख
Nokia XR20 के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत USD 550 (लगभग 40,900 रुपये) निर्धारित की गई है। यह ग्रेनाइट और अल्ट्रा ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन यूरोप और यूके में 4GB + 64GB वर्जन में भी उपलब्ध है। हम अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में हैंडसेट की कीमत लगभग 45,000 रुपये हो सकती है। भारत में Nokia XR20 की प्रीबुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी। 

Back to top button